इडी से मिलेंगे जूनियर डॉक्टर, हड़ताल पर जाने की चेतावनी
पटना : पीएमसीएच में डॉक्टर जहां असुरक्षित माहौल में काम कर रहे हैं, वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं. यही वजह है कि छात्राओं के साथ खुलेआम छेड़खानी की जा रही है. लेकिन इस दिशा में अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जूनियर डॉक्टर सोमवार को कार्य बहिष्कार […]
पटना : पीएमसीएच में डॉक्टर जहां असुरक्षित माहौल में काम कर रहे हैं, वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं. यही वजह है कि छात्राओं के साथ खुलेआम छेड़खानी की जा रही है.
लेकिन इस दिशा में अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जूनियर डॉक्टर सोमवार को कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जा सकते हैं. यह कहना है पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार का. बीते दिनों छात्राओं से छेड़खानी व मारपीट की घटना को गंभीरता लेते हुए डॉ अशोक ने बताया कि इस तरह की घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. यही वजह है कि डॉक्टर व छात्राओं के साथ खुलेआम छेड़खानी हो रही है.