35 करोड़ रुपये की लागत से बना न्यायिक प्रशिक्षण एकेडमी भवन

पटना सिटी : गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय पटना सिटी के सामने नवनिर्मित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण एकेडमी भवन पर 35 करोड़ रुपये की लागत आयी है. भवन में बने आधुनिक साउंड सिस्टम से लैस सभागार में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एक साथ 50 न्यायिक पदाधिकारी कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 2:04 AM
पटना सिटी : गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय पटना सिटी के सामने नवनिर्मित बिहार न्यायिक प्रशिक्षण एकेडमी भवन पर 35 करोड़ रुपये की लागत आयी है. भवन में बने आधुनिक साउंड सिस्टम से लैस सभागार में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एक साथ 50 न्यायिक पदाधिकारी कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले सकते हैं. इसके अलावा दो लेक्चर हाॅल, चार शैक्षणिक कक्ष, पुस्तकालय के साथ 350 न्यायिक पदाधिकारियों के रहने की व्यवस्था भी है.
प्रशासनिक अधिकारी आनंद भूषण के अनुसार 176 आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे के साथ अतिथि कक्ष भी है. भवन में चार लिफ्ट भी लगे हैं. एक बड़ा काॅन्फ्रेंस हाॅल भी है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा है. इतना ही नहीं, न्यायिक पदाधिकारी के लिए प्रतिदिन सुबह में एक घंटा योगा के लिए भी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है, जबकि आधुनिक जिम, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस व बास्केट बाॅल खेलने की व्यवस्था भी है.

Next Article

Exit mobile version