छात्रवृत्ति का पैसा गबन, 4 पकड़ाये
पटना : प्री मैट्रिक की छात्रवृत्ति की राशि के गबन के लिए के लिए जालसाजों ने नायाब साजिश रची. गांधी मैदान पुलिस के आगे उनकी चालाकी नहीं चली. चार जालसाज निधि कुमारी, अविनाश कुमार, गिन्नी देवी व पंकज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ निधि व अविनाश भाई-बहन हैं, जबकि गिन्नी देवी […]
पटना : प्री मैट्रिक की छात्रवृत्ति की राशि के गबन के लिए के लिए जालसाजों ने नायाब साजिश रची. गांधी मैदान पुलिस के आगे उनकी चालाकी नहीं चली. चार जालसाज निधि कुमारी, अविनाश कुमार, गिन्नी देवी व पंकज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ निधि व अविनाश भाई-बहन हैं, जबकि गिन्नी देवी उनकी मां है.
ये लोग मखनियां कुआं में रहते हैं. पंकज भी उसी परिवार का सदस्य है और अनिसाबाद में रहता है. ये जालसाज शुक्रवार को कॉरपोरेशन बैंक में निकासी करने के दौरान पकड़े गये.
पहले पुलिस ने निधि को पकड़ा. वह एक्जीबिशन रोड स्थित कॉरपोरेशन बैंक में आठ हजार रुपये निकालने गयी थी. बैंक को शक हो गया और पकड़े गये. उसकी निशानदेही पर अन्य तीन पकड़े गये. यह गिरोह प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का पैसा हड़पने के लिए फर्जी शिक्षा समिति का खाता खुलवा रखा था.