किशोर का नाबालिग से ”पकड़ुआ विवाह”

पटना : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बीएमपी के पास से 16 साल के लड़के का शुक्रवार को दिन में अगवा कर लिया गया. वह अपने भाई को परीक्षा दिलाने आया था. इसके बाद खुसरूपुर में ले जाकर एक मंदिर में जबरिया 10 साल की लड़की से उसकी शादी कर दी गयी. हंगामा तब हुआ, जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 2:06 AM
पटना : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बीएमपी के पास से 16 साल के लड़के का शुक्रवार को दिन में अगवा कर लिया गया. वह अपने भाई को परीक्षा दिलाने आया था. इसके बाद खुसरूपुर में ले जाकर एक मंदिर में जबरिया 10 साल की लड़की से उसकी शादी कर दी गयी. हंगामा तब हुआ, जब शनिवार को लड़का दुल्हन लेकर अपने घर पहुंचा. लड़के ने पूरी घटना बतायी. इस पर घरवाले आग-बबूला हो गये. इसके बाद लड़के वाले दूल्हा-दुल्हन को लेकर एयरपोर्ट थाने पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल भदौर का रहनेवाला 16 वर्षीय किशोर अपने भाई गौतम को लेकर एयरपोर्ट इलाके में बीएमपी के पास किसी स्कूल में परीक्षा दिलाने आया था. इस दौरान शुक्रवार की दोपहर किशोर को एयरपोर्ट इलाके से अगवा कर लिया गया.
किशोर का कहना है कि उसे हथियार दिखा कर पकड़ लिया गया और खुसरूपुर एक मंदिर में ले जाया गया. वहां पर उसकी 10 वर्षीया लड़की से शादी करा दी गयी. शुक्रवार की पूरी रात लड़के को बंधक बना कर रखा गया. हालांकि मामले में शनिवार की देर रात तक कोई हल नहीं निकला था.

Next Article

Exit mobile version