बजट बैठक में पार्षदों को मिलेगा लैपटॉप
पटना : वार्ड पार्षदों के लिए खुशखबरी. 16 मार्च को होनेवाली बैठक में उन्हें सरकार की ओर से घोषित लैपटॉप दिये जायेंगे. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 के नगर निगम बजट प्रारूप बन कर तैयार है, जिसे स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है. अब इस बजट के प्रारूप को बोर्ड की बैठक में […]
पटना : वार्ड पार्षदों के लिए खुशखबरी. 16 मार्च को होनेवाली बैठक में उन्हें सरकार की ओर से घोषित लैपटॉप दिये जायेंगे. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 के नगर निगम बजट प्रारूप बन कर तैयार है, जिसे स्थायी समिति ने मंजूरी दे दी है.
अब इस बजट के प्रारूप को बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जायेगा. बजट को बोर्ड में पारित कराया जाये, इसको लेकर मेयर अफजल इमाम ने 16 मार्च को निगम बोर्ड की विशेष बैठक होटल चाणक्या में बुलायी है. इसमें सभी पार्षदों को लैपटॉप भी उपलब्ध कराया जायेगा. लैपटॉप राज्य सरकार की योजना के तहत पार्षदों के बीच बांटे जायेंगे.