देश में जजों के 468 पद खाली : मुख्य न्यायाधीश
पटना : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सभी स्तर के जजों के 468 पद खाली पड़े हुए हैं. देश में न्यायाधीशों के कुल पदों की संख्या करीब 900 है. इसमें आधे के करीब पद खाली पड़े हैं. साढ़े चार साल से जजों […]
पटना : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सभी स्तर के जजों के 468 पद खाली पड़े हुए हैं. देश में न्यायाधीशों के कुल पदों की संख्या करीब 900 है.
इसमें आधे के करीब पद खाली पड़े हैं. साढ़े चार साल से जजों की कोई नियुक्ति नहीं होने के कारण न्याय व्यवस्था आधी क्षमता पर काम कर रही है. काफी संख्या में मामले कोर्ट में मामलों की सुनवाई शिथिल पड़ गयी है. जेलों में काफी संख्या में लोग बंद हैं. उन्होंने कहा कि हाल में इसे लेकर एक पहल शुरू की गयी है. इसके तहत पिछले दो महीनों में विभिन्न हाई कोर्ट में 150 जजों को तैनात किये गये हैं, लेकिन यह नाकाफी है. प्रधानमंत्री भी अपने स्तर से इस स्थिति को देख रहे हैं और इसे जल्द सुलझाने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि कोर्ट को निरंतर मेंटेन करने के लिए नियमित आर्थिक सहायता मुहैया कराते रहने की जरूरत है. पटना हाई कोर्ट के 100 वर्ष पूरे होने पर कहा कि इससे कानून का शासन स्थापित होने की बात साबित होती है. देश का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें बिहार के लोगों ने योगदान नहीं दिया है. चाहे वह मेडिकल, इंजीनियरिंग, अधिकारी, न्यायालय या अन्य कोई क्षेत्र हो. उन्होंने कहा कि बिहार ने तीन कई बेहतरीन जजों को भी दिया है. एेतिहासिक और सांस्कृतिक की विविधता वाले बिहार राज्य में तीन धर्मों का जन्म हुआ.