गोपालगंज-बेतिया पुल का आज सीएम करेंगे उद्घाटन

पटना : गंडक नदी पर गोपालगंज व बेतिया के बीच नवनिर्मित टू लेन पुल का रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि रहेंगे. गोपालगंज में पुल का उद्घाटन होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा को भी संबोधित करेंगे. कल से पुल आम जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 2:20 AM
पटना : गंडक नदी पर गोपालगंज व बेतिया के बीच नवनिर्मित टू लेन पुल का रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि रहेंगे. गोपालगंज में पुल का उद्घाटन होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा को भी संबोधित करेंगे.
कल से पुल आम जनता के लिए चालू कर दिया जायेगा. पुल के चालू होने से गोपालगंज व बेतिया की दूरी लगभग 85 किमी़ घट जायेगी. लगभग दो लाख लोगों को इसका फायदा होगा. पुल के चालू होने से आसपास के 38 गांव का संपर्क बहाल हो जायेगा. गोपालगंज जिले के जादोपुर से बेतिया के मंगलपुर के बीच 1920 मीटर लंबा इस पुल का निर्माण नाबार्ड पोषित परियोजना से हुआ है. पुल के निर्माण पर 548 करोड़ खर्च हुआ है. पुल की दोनों ओर 16 किमी का एप्रोच रोड बना है.
गोपालगंज तरफ लगभग पौने तीन किलोमीटर व बेतिया तरफ साढ़े 11 किलोमीटर एप्रोच रोड बनाया गया है. पुल का निर्माण मेसर्स वशिष्ठा आर्युस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है. बिहार राज्य पुल निर्माण के अधिकारी ने बताया कि पुल का निर्माण पूरा हो गया है. रविवार को पुल का उद्घाटन होने के साथ उस पर आम लोगों का आवागमन शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version