बिल्डर ने पहली पत्नी व बेटे को घर से निकाला

गांधी मैदान थाना पुलिस से शिकायत पटना : हिस्से के विवाद को लेकर बिल्डर रामजी सिंह चौहान ने अपनी पहली पत्नी, बेटे, बहू को घर से निकाल दिया है. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गयी. पिछले कई दिनों से यह विवाद चल रहा था. पीड़ित पक्ष का कहना है कि बिल्डर ने किचन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 5:58 AM
गांधी मैदान थाना पुलिस से शिकायत
पटना : हिस्से के विवाद को लेकर बिल्डर रामजी सिंह चौहान ने अपनी पहली पत्नी, बेटे, बहू को घर से निकाल दिया है. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गयी. पिछले कई दिनों से यह विवाद चल रहा था. पीड़ित पक्ष का कहना है कि बिल्डर ने किचन में ताला बंद कर दिया था. विरोध करने पर बिल्डर और उसकी दूसरी पत्नी व बेटे ने मारपीट की. इस मामले में गांधी मैदान थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल एसपी वर्मा रोड में एलआइसी ऑफिस के पीछे रामायण अपार्टमेंट में बिल्डर रामजी सिंह चौहान अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसमें रामजी सिंह की पहली पत्नी संध्या देवी (52), बेटा रणवीर कुमार सिंह, बहू और पोते रहते हैं. रणवीर ऑटो चलाता है. वहीं दूसरी पत्नी सीता देवी अपने एक बेटे गौरव सिंह तथा दो बेटियों के साथ रहती है. दोनों में संपत्ति विवाद चल रहा है.
संध्या देवी का कहना है कि उसके बिल्डर पति उसका और उसके बच्चों का हक मार रहे हैं. सबकुछ दूसरी पत्नी को दे रहे हैं. इस बात को लेकर दोनों विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. वहीं पुलिस कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version