Advertisement
आज भी रहेंगे बादल, होगी हल्की बारिश, कल से सुधरेगा मौसम
पटना : पश्चिमी विक्षोभ और झारखंड व उत्तर-पश्चिम बिहार में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर रविवार की सुबह से ही दिखने लगा. राजधानी सहित कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई और हवा की रफ्तार भी तेज रही. इस कारण अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. […]
पटना : पश्चिमी विक्षोभ और झारखंड व उत्तर-पश्चिम बिहार में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर रविवार की सुबह से ही दिखने लगा. राजधानी सहित कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई और हवा की रफ्तार भी तेज रही. इस कारण अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, शनिवार रात में बादल छाये रहने पर भी लोगों को ठंड महसूस नहीं हुई. लेकिन, रविवार की सुबह से लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार से बादल छंट जायेंगे और मौसम का मिजाज बदल जायेगा.
बारिश के साथ चलेगी तेज हवा :
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार पर पड़ी दोहरी मौसम की मार सोमवार को भी लोगों को परेशान करेगी. पटना में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है, लेकिन गया व भागलपुर सहित अन्य जिलों में रुक-रुक कर बारिश होगी. साथ ही तेज हवा भी चलेगी. इस कारण से आम जन जीवन प्रभावित हो सकती है.
कहां हुई कितनी बारिश
पटना: 0.1 एमएम, गया : 4.2 एमएम, भागलपुर : 1.0 एमएम
चलेगी तेज हवा भी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल में बारिश हो रही है. इसके अलावा झारखंड व बिहार के उत्तर-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर भी पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी आकाश में बादल छाये रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी और तेज हवा भी चलेगी.
– आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement