Advertisement
राजापुर पुल के पास नाले के ऊपर से नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण, विरोध
पटना : नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के राजापुर पुल के रोड नंबर एक, दो और तीन में नाला जाम होने के कारण महीनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी. रविवार को एनसीसी के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद के नेतृत्व में निगम की टीम राजापुर पुल पहुंची और नाले के ऊपर जमे […]
पटना : नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के राजापुर पुल के रोड नंबर एक, दो और तीन में नाला जाम होने के कारण महीनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी. रविवार को एनसीसी के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद के नेतृत्व में निगम की टीम राजापुर पुल पहुंची और नाले के ऊपर जमे अतिक्रमणकारियों को हटा दिया.
साथ ही जाम नाले की सफाई की गयी, जिससे नाले से पानी का बहाव होने लगा. हालांकि, नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने गयी टीम का दो-तीन दुकानदारों ने विरोध किया, तो स्थानीय लोग निगम के समर्थन में हंगामा करने लगे. दोनों पक्षों ने एसडीओ व एसके पुरी थाना में इस मामले की शिकायत भी की है.
वार्ड पार्षद संजीव कुमार ने बताया कि नाले के ऊपर अतिक्रमण होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी हुई थी़ इससे यहां के लोगों को परेशानी होती थी, जिसे हटाने के लिए निगम टीम पहुंची थी. दो-तीन दुकानदारों के विरोध के बावजूद अतिक्रमण हटा कर नाले की सफाई की गयी. मालूम हो कि राजापुर पुल के रोड नंबर एक, दो और तीन में नाला जाम होने के कारण महीनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी.
जलजमाव के कारण नाले के ऊपर अतिक्रमण है. इस समस्या को लेकर पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. इसके बाद निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि अतिक्रमण हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement