रोड मेंटेनेंस में गड़बड़ी पर डिबार होंगे कान्ट्रैक्टर

पटना : राज्य में सड़क को बेहतर रखने के लिए ओपीआरएमसी(लांग टर्म आउटपुट एंड परफॉरमेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस काॅन्ट्रैक्ट) के तहत सड़क का मेंटेनेंस हो रहा है. पथ निर्माण विभाग राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पहुंचने के लक्ष्य के अनुरूप सड़क में सुधार लाने की दिशा में काम कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 6:18 AM
पटना : राज्य में सड़क को बेहतर रखने के लिए ओपीआरएमसी(लांग टर्म आउटपुट एंड परफॉरमेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस काॅन्ट्रैक्ट) के तहत सड़क का मेंटेनेंस हो रहा है. पथ निर्माण विभाग राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पहुंचने के लक्ष्य के अनुरूप सड़क में सुधार लाने की दिशा में काम कर रहा है.
इसके लिए स्टेट हाइवे, एमडीआर सड़क को बेहतर रखने व सुगम यातायात के अनुसार तैयार किया जा रहा है. राज्य में लगभग आठ हजार किलोमीटर सड़क का मेंटेनेंस काम चल रहा है. सड़क मेंटेनेंस के लिए सड़क मेंटेनेंस के लिए अलग नीति बनायी गयी है. इसके लिए ओपीआरएमसी के तहत सड़क निर्माण हो रहा है. सड़क निर्माण करनेवाले कॉन्ट्रैक्टर को पांच साल तक सड़क का मेंटेनेंस करना है. सड़क मेंटेनेंस में गड़बड़ी पायी गयी काॅन्ट्रैक्टर की राशि कटौती होने के साथ उसे डिबार घोषित किया जा सकता है. सड़क मेंटेनेंस काम की निरीक्षण की जिम्मेवारी विभाग में सभी अधिकारियों को सौंपी गयी है. अधिकारियों द्वारा सड़क मेंटेनेंस के हो रहे काम का मासिक रिपोर्ट सौंपना है.
राशि कटौती के साथ कॉन्ट्रैक्टर होंगे डिबार
सड़क मेंटेनेंस के काम में कोताही बरते जाने की शिकायत मिलने के बाद विभाग ने सख्ती बरता है. ओपीआरएमसी के तहत सड़क मेंटेनेंस के लिए कॉन्ट्रैक्टर के साथ एकरारनामा में सभी काम समय पर गुणवत्तापूर्वक करना है.
एकरारनामा के तहत कॉन्ट्रैक्टर की जिम्मेवारी अधिक होती है. सड़क का सर्विस लेवल मेंटेन नहीं करने या सड़क में गड्ढा रहने पर काॅन्ट्रैक्ट के तहत राशि कटौती किये जाने का प्रावधान है. इसमें काॅन्ट्रैक्टर को मासिक भुगतान होनेवाले राशि में कटौती की जाती है. सड़क में गड्ढा रहने पर 18 फीसदी राशि कटौती होती है. सड़क मेंटेनेंस काम की प्रगति धीमी रहने पर कांट्रैक्टर को अगले किसी काम में भाग लेने से डिबार करने का प्रावधान है.
आठ हजार किलोमीटर सड़क का हो रहा मेंटेनेंस : पूरे राज्य में लगभग आठ हजार किलोमीटर सड़क का मेंटेनेंस काम हो रहा है. इसमें स्टेट हाइवे, एमडीआर, मुख्यमंत्री सड़क योजना से बननेवाली सड़क शामिल है.

Next Article

Exit mobile version