सांप्रदायिक शक्तियों को रोकेगी लोजपा

पटना : सांप्रदायिक शक्तियां देश को एकजुट नहीं रख पायेंगी और ये देश को तोड़ने का काम करेंगी. यह कहना है लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान का. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होने की जरूरत है. जो अपने राज्य में सभी संप्रदायों को जोड़ कर नहीं चल सके. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 6:08 AM

पटना : सांप्रदायिक शक्तियां देश को एकजुट नहीं रख पायेंगी और ये देश को तोड़ने का काम करेंगी. यह कहना है लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान का. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होने की जरूरत है.

जो अपने राज्य में सभी संप्रदायों को जोड़ कर नहीं चल सके. अगर वे देश की एकता की बात कर रहे हैं. वे वैशाली जिले के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 16 फरवरी तक लोजपा सूबे की सभी सीटों के लिए 21 सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन करेगी.

22 फरवरी को पटना में बिहार बचाओ रैली बुलायी गयी है. इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड स्तर पर कमेटी बनानी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपराध को रोकने में विफल रही है. सरकार की विफलताओं को लोजपा कार्यकर्ता गांव-गांव फैलायेंगे. अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने की. मौके पर रामचंद्र पासवान, पूर्व विधायक रामाकिशोर सिंह, डॉ सत्यानंद शर्मा, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा व ललन कुमार चंद्रवंशी समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version