RSS के बदले हुए ड्रेस कोड को लेकर मीडिया में चर्चा पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा
पटना : भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेताशत्रुघ्न सिन्हा ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ड्रेस बदले जाने को लेकर मीडिया एवं सोशल मीडिया में जारी चर्चा पर आश्चर्य जाहिर किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने आरएसएस पर इसको लेकर किये जा रहे आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि […]
पटना : भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेताशत्रुघ्न सिन्हा ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ड्रेस बदले जाने को लेकर मीडिया एवं सोशल मीडिया में जारी चर्चा पर आश्चर्य जाहिर किया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने आरएसएस पर इसको लेकर किये जा रहे आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक संस्था और संगठन है. जिसका राष्ट्र निर्माण में शानदार इतिहास रहा है.
1. Wonder why there is so much interest in the media and social media in discussing the change in uniform of RSS.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 14, 2016
भाजपा सांसद ने कहा कि आरएसएस ने भारतीय संदर्भ में अध्ययन किया है औरइसबारे मेंजानकारियांएकत्रित की है.जिसकोहर भारतीयोंकोसमझनेकी जरूरत है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की भारत के संदर्भ में विचारधारा, विचार प्रक्रिया और महत्व का अध्ययन किया जाना चाहिएऔर वर्दी कीबजाय इन सभी मामलोंपर अधिक चर्चा की जरूरत है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि इस तरह के मामलों पर मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चाको लेकर फिर से जांच और विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इन सभी से बाहर निकलकर डैसिंग व डायनेमिक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के विकास के लिए काम करने को लेकर ध्यान दिये की जरूरत है.
5. Don't you think it's time to re-examine the level of discourse in our country, in the media and on the social media and start working…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 14, 2016
6….working towards taking India on a path of progress and development under the able leadership of our dashing, dynamic PM.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 14, 2016