Bihar : सत्तापक्ष के विधायकों ने पुलिस पर लगाये अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

पटना : बिहार विधानसभा पोर्टिको में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ललित यादव ने बिहार पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मोस्ट वांटेड क्रिमिनल और कुख्यात अपराधी रजी आलम को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. रजी आलम दरभंगा के वांछित अपराधियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 5:12 PM

पटना : बिहार विधानसभा पोर्टिको में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ललित यादव ने बिहार पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मोस्ट वांटेड क्रिमिनल और कुख्यात अपराधी रजी आलम को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. रजी आलम दरभंगा के वांछित अपराधियों में शुमार है. सत्तापक्ष के विधायक और सदन में उप मुख्य सचेतक ललित यादव ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. उन्हें बचाया जा रहा है. ललित यादव ने विधानसभा में सरकार को कानून-व्यवस्था के मसले पर घेरा और रजी आलम की गिरफ्तारी को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया.

वहीं दूसरी ओर राजद के एक और विधायक ने सदन में बिहटा में प्राइवेट कंपनी द्वारा सरकार की जमीन हड़पकर आस-पास के इलाके के सरकारी जमीन को जबरन कब्जाने की जानकारी सदन को दी. भाई विरेंद्र ने सरकार से कहा कि सरकार ने कंपनी को जो जमीन लीज पर दी है उसके अलावा भी कंपनी द्वारा सरकारी जमीन को अपने कब्जे में लिया जा रहा है. विरेंद्र ने कहा कि कुछ दिन पहले कंपनी ने सरकारी जमीन पर बने एक मंदिर को तोड़ दिया जबकि स्कूल तोड़ने की फिराक में हैं. इस मसले पर संबंधित मंत्री ने जांच कराने की बात कही.

वहीं बीजेपी के बिहारशरीफ से विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि क्या सरकार को समर्थन करने वाली जातियों के लिये नियम अलग है. सरकार खुलेआम अपराधियों को बचा रही है. बिहारशरीफ के लहेरी में बीते साल 15 दिसंबर की घटना को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने भी सवाल उठाया. सवाल पर प्रभारी गृह मंत्री ने मामले की जांच करा लेने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version