पटना / नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री अब सफेदएंबेसडर कार की जगह काले रंग की ऑडी क्यू -5 की सवारी कर सकते हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में इस गाड़ी का टेस्ट ड्राइव का अनुभव ले चुके हैं. हालांकि गाड़ी की कीमत 60 लाख रुपये है लेकिन मुख्यमंत्री को यह पसंद आयी है. अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री टाटा कंपनी की गाड़ी सफारी और एंबेसडर कार को ही इस्तेमाल में लाते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली के बिहार भवन में इस गाड़ी को शो रुम से मंगवाया और ड्राइवर के साथ कार में बैठकर इसका टेस्ट ड्राइव किया. उम्मीद जतायी जा रही है कि बहुत जल्द नीतीश कुमार इस गाड़ी की सवारी कर सकते हैं.
नीतीश कुमार के परिवार में भी ज्यादा कारें नहीं हैं. मुख्यमंत्री के बेटे के पास एक उजले कलर की इको स्पोर्टस गाड़ी है जबकि परिवार के लोगों के लिये एक एसेंट है जिसका उपयोग परिवार के बाकी लोग करते हैं. ऑडी काले रंग की खुबसुरत कार है. बिहार में मुख्यमंत्री के लिये उनके काफिले में सबसे ज्यादा हिंदुस्तान मोटर की एंबेसडर देखी जाती है. यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑडी में अपनी रूचि दिखायी है.