अवैध खनन को लेकर चिंता

पटना : माइंस मिनरल एंड पिपुल (एमएमपी) ने अवैध खनन व उससे होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर चिंता जतायी है. राज्य स्तरीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने भावी पीढ़ियों के लिए स्थायी फंड निर्माण की अवधारणा, अवैध खनन व प्रस्तावित जिला खनिज फाउंडेशन को लेकर विचार-विर्मश किया गया. एमएमपी के अध्यक्ष रवि प्रगटा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 2:03 AM
पटना : माइंस मिनरल एंड पिपुल (एमएमपी) ने अवैध खनन व उससे होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर चिंता जतायी है. राज्य स्तरीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने भावी पीढ़ियों के लिए स्थायी फंड निर्माण की अवधारणा, अवैध खनन व प्रस्तावित जिला खनिज फाउंडेशन को लेकर विचार-विर्मश किया गया. एमएमपी के अध्यक्ष रवि प्रगटा ने बताया कि आये दिनों रोज अवैध खनन का घोटाला सामने अा रहा है. इससे देश को हजारों कराेड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
बच्चों की माइनिंग एरिया में स्थिति पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाते हुए उन्होंने बताया कि कैसे बचपन के जरिये पूरा जीवन प्रभावित हो जाता है. एमएमपी के इसी मेंबर संतोष उपाध्याय ने बताया कि यह हमारी स्थानीय सम्पति है और इस पर स्थानीय लोगों का हक है. सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना यह फैसला सुना दिया है. इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में पूर्व मंत्री मुख्तारुल हक, संतोष कुमार, अनिरूद्ध कुमार सहित अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हुये.

Next Article

Exit mobile version