मुन्ना भाई’ के एडमिट कार्ड की होगी जांच

मैट्रिक परीक्षा. समिति का सख्त रुख परीक्षा समिति पता लगायेगी कि परीक्षार्थी कैसे लूप होल का कर रहे हैं इस्तेमाल पटना : मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी क्रम में अब ऐसे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच कराने का फैसला लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 2:03 AM
मैट्रिक परीक्षा. समिति का सख्त रुख
परीक्षा समिति पता लगायेगी कि परीक्षार्थी कैसे लूप होल का कर रहे हैं इस्तेमाल
पटना : मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी क्रम में अब ऐसे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच कराने का फैसला लिया गया है जो अपने बदले दूसरों से परीक्षा दिलवा रहे हैं.
हर स्कूल को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को समिति के पास भेजें.
स्कैन फोटो की होगी जांच : एडमिट कार्ड में स्कैन फोटो की जांच होगी. समिति के अनुसार अब तक की परीक्षा में ऐसे मुन्ना भाई अधिक पकड़ में आये हैं जिनके एडमिट कार्ड पर स्कैन फोटोग्राफ धुंधला था. धुंधले फोटाेग्राफ की आड़ में मुन्नाभाई अपने मकसद में सफल हो जाते थे. इस बार धुंधले फोटो को सही से देखने के लिए एक इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, इससे मुन्ना भाई पकड़ में आ जा रहे हैं. परीक्षा के पहले दिन 164 और दूसरे दिन 91 मुन्ना भाई पकड़े गये हैं.
होगी कार्रवाई : एडमिट कार्ड की जांच में धुधंला स्कैन फोटो मिलने पर संबंधित स्कूल के प्राचार्य पर कार्रवाई की जायेगी. समिति के अनुसार एडमिट कार्ड जारी करते समय ही तमाम स्कूलों को कहा गया था कि जिस एडमिट कार्ड पर स्कैन फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी होगी, उस एडमिट कार्ड पर संबंधित स्कूल के प्राचार्य ऑरिजनल फोटो लगाकर उसे वेरिफाइ करेंगे. वहीं बोर्ड के कंप्यूटर विभाग को भी ऐसे एडमिट कार्ड को जारी नहीं करने का निर्देश दिया गया था.
परीक्षा से कर दिया गया निष्कासित : बोर्ड सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई के तौर पर जो भी परीक्षार्थी पकड़े जा रहे है, उन्हें तुरंत निष्कासित कर दिया जा रहा है. ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा समिति प्रावधान के अनुसार अगले साल के लिए भी निष्कासित करने का नियम लागू किया गया है. ये परीक्षार्थी अगले साल यानी 2017 में परीक्षा में शामिल हाेंगे या नहीं इसका फैसला रिपोर्ट देखने के बाद समिति की ओर से लिया जायेगा.
पटना : सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में सोमवार को पूरे प्रदेश से 38 मुन्ना भाई पकड़े गये. इससे पहले अंगरेजी विषय में 164 और गणित विषय में 91 परीक्षार्थी पकड़े गये थे. वहीं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 154 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सबसे अधिक निष्कासन और मुन्ना भाई मुंगेर जिला से पकड़े गये. इसमें मुन्ना भाई 10 और निष्कासित परीक्षार्थी की संख्या 21 है. वहीं, अरवल में 16 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. अब तक 293 मुन्ना भाई पूरे प्रदेश में पकड़ा जा चुके हैं.
बगहा में प्रश्नपत्र लीक करते पकड़ा गया परीक्षार्थी : पंडित उमा शंकर तिवारी महिला कॉलेज में मोबाइल से प्रश्न पत्र भेजते हुए एक परीक्षार्थी को रंगे हाथ वीक्षक ने पकड़ लिया. इसके बाद परीक्षार्थी को तुरंत निष्कासित कर दिया गया. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लीक करने की कोशिश कर रहा था. समिति से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने को कहा गया है. परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
आज छपरा जायेगी जांच कमेटी
पटना. छपरा में गणित के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करने कमेटी मंगलवार को छपरा जा सकती है. जांच कमेटी सारण एकेडमी परीक्षा केंद्र पर जाकर जांच करेगी. जांच के दौरान उन लोगों से पूछताछ की जायेगी, जो उस समय केंद्र पर मौजूद थे. जांच कमेटी में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव प्रसाद सिंह और समिति के सचिव हरिहर नाथ झा के अलावा दो अन्य सदस्य भी हैं.
ज्ञात हो कि शनिवार को मैट्रिक के गणित विषय की परीक्षा थी. द्वितीय पाली के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह उड़ी. समिति ने संबंधित जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट से पता चला कि पर्चा लीक नहीं हुआ है. साजिश के तहत अफवाह फैलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version