उर्दू टीइटी उम्मीदवारों की भूख हड़ताल जारी

पटना : ऑल बिहार उर्दू टीइटी प्रभावित संघ की गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी है. संघ के अध्यक्ष मुफ्ती हसन रजा अमजदी ने बताया कि वर्ष 2013 में उर्दू टीइटी की परीक्षा हुई थी, जिसमें 13 सवाल गलत पूछे गये थे. सवालों को सुधारने के बाद 2600 अभ्यर्थी पास हुए. पर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 2:04 AM
पटना : ऑल बिहार उर्दू टीइटी प्रभावित संघ की गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी है. संघ के अध्यक्ष मुफ्ती हसन रजा अमजदी ने बताया कि वर्ष 2013 में उर्दू टीइटी की परीक्षा हुई थी, जिसमें 13 सवाल गलत पूछे गये थे. सवालों को सुधारने के बाद 2600 अभ्यर्थी पास हुए. पर, सरकार द्वारा उनका रिजल्ट काट दिया गया.
वहीं, दूसरी ओर बहाली के लिए आवेदन जमा लिया गया और उनका नाम मेरिट लिस्ट में आ गया. लेकिन, बहाली के कुछ दिन पहले पास अभ्यर्थियों में से 12000 को फेल कर दिया गया. जिसकी लड़ाई उम्मीदवार लड़ रहे हैं. सरकार से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द 12000 अभ्यर्थियों के रिजल्ट को मान्य देकर इंसाफ करे.

Next Article

Exit mobile version