धनरूआ का दारोगा घूस लेते गिरफ्तार
मसौढ़ी : निगरानी ने सोमवार को नौ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धनरूआ थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. टीम उसे पूछताछ के लिए पटना ले गयी है. निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक तारणी प्रसाद यादव ने बताया कि धनरूआ थाना में कांड संख्या-85/2016 के तहत नदपुरा गांव के रामप्रवेश […]
मसौढ़ी : निगरानी ने सोमवार को नौ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धनरूआ थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. टीम उसे पूछताछ के लिए पटना ले गयी है. निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक तारणी प्रसाद यादव ने बताया कि धनरूआ थाना में कांड संख्या-85/2016 के तहत नदपुरा गांव के रामप्रवेश साव के खिलाफ मारपीट का एक मामला दर्ज था और गिरफ्तारी के भय से वह फरार था. इसके अनुसंधानकर्ता सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम चौपाल थे. उन्होंने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए रामप्रवेश साव के साढ़ू ललन साव से दस हजार रुपये की मांग की. उसके आग्रह करने पर मामला नौ हजार रुपये में डील हुआ.
इधर ललन साव ने इसकी शिकायत पटना के निगरानी विभाग से कर रखी थी. निगरानी ने जांच में मामले को सही पाया. इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक की गिरफ्तारी के लिए विभाग के पुलिस उपाधीक्षक तारणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. सोमवार को सियाराम चौपाल घूस की रकम लेते गिरफ्तार कर लिया गया.