Loading election data...

बच्चा रोयेगा, तो चलती ट्रेनों में मिलेगा गरम दूध

रेलवे बाेर्ड ने लिया निर्णय, एक मई से सभी ट्रेनों में होगी सुविधा पटना : लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करनेवाले परिवारों को बच्चों के दूध के लिए सबसे अधिक परेशान होना पड़ता है. इसको दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की ट्रेनों में दूध उपलब्धकराने की योजना बनायी है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 2:08 AM
रेलवे बाेर्ड ने लिया निर्णय, एक मई से सभी ट्रेनों में होगी सुविधा
पटना : लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करनेवाले परिवारों को बच्चों के दूध के लिए सबसे अधिक परेशान होना पड़ता है. इसको दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की ट्रेनों में दूध उपलब्धकराने की योजना बनायी है. एक मईसे तमाम ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी. जिन यात्रियों को दूध लेना होगा वे वेंडर को ऑर्डर करेंगे. उन्हें बताना होगा कि दूध गरम चाहिए या ठंडा. गरम दूध के लिए वेंडर को अलग से पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
बाजार दर पर ही दूध
जिस रूट की ट्रेन होगी और जहां से ट्रेन में दूध की सप्लाई होगी, वहीं के बाजार दर पर पेंट्रीकार कर्मी यात्रियों को दूध उपलब्ध करायेंगे. इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लेना है.
यदि पेंट्रीकार का वेंडर अधिक पैसे मांगेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और उसकी सेवा दोबारा से किसी ट्रेन में नहीं ली जायेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने बताया किट्रेन में सफर करने वाले जिन परिवारों के साथ छोटे बच्चे होते हैं उन्हें दूध की जरूरत पड़ती है. यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version