बंगाल-असम में नीतीश-लालू आजमायेंगे ताकत

पटना : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद की जोड़ी माकपा व कांग्रेस मोरचे के साथ खड़ी होगी. माकपा की अगुवाइ वाली मोरचा के साथ जदयू और राजद दो-दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. माकपा गंठबंधन ने महागंठबंधन को अपने मोरचे की चार सीटें दी हैं. जदयू को हावड़ा (मध्य) और इसलामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 6:34 AM
पटना : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद की जोड़ी माकपा व कांग्रेस मोरचे के साथ खड़ी होगी. माकपा की अगुवाइ वाली मोरचा के साथ जदयू और राजद दो-दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. माकपा गंठबंधन ने महागंठबंधन को अपने मोरचे की चार सीटें दी हैं. जदयू को हावड़ा (मध्य) और इसलामपुर की सीटें मिली हैं. जबकि, राजद को जोड़ा साको और भाटपाड़ा की सीटें दी गयी हैं. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव सभा भी करेंगे. जदयू को एक बड़ी सफलता केरल से मिली है.
वहां पार्टी के राज्यसभा के उम्मीदवार एमपी वीरेंद्र कुमार सोमवार को निर्वाचित हो गये. जदयू ने हावड़ा मध्य विधानसभा की सीट पर अमिताभ दत्ता को और इसलामपुर विधानसभा की सीट पर मो अरशद को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार राजद ने जोड़ा साको विधानसभा सीट पर अविनाश कुमार अग्रवाल और भाटपाड़ा सीट पर नूर अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
खास बात यह कि जहां बंगाल में जदयू-राजद के तृणमूल खिलाफ चुनाव लड़ रहे माकपा गंठबंधन के साथ खड़े होंगे. वहीं, असम विधानसभा के चुनाव में राजद और जदयू अजमल बदरुद्दीन की पार्टी के साथ चुनाव मैदान में जायेगा. इस गंठबंधन में ममता बनर्जी की तृणमूल भी साथ होगी. केरल विधानसभा के चुनाव में सत्ताधारी दल यूडीएफ के साथ जदयू का तालमेल तय हो गया है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी ने कहा कि केरल में जदयू के दो विधायक और एक मंत्री भी हैं.

Next Article

Exit mobile version