पटना : असदुद्दीन ओवैसी के देश विरोधी बयान पर बीजेपी के नेताओं ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया जाहिर की है. एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में यह बयान दिया था कि मैं भारत में रहूंगा लेकिन भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. ओवैसी ने कहा था कि भारतीय संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है. ओवैसी ने लातूर की एक जनसभा में कहा था कि चाहे मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, लेकिन मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. इसकी आजादी मुझे संविधान देता है. अब इस बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है.
बीजेपी के आरा से सांसद आर. के सिंह ने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि अगल असदुद्दीन ओवैसी को अपने देश से प्यार नहीं है तो क्यों वह इस देश में रह रहे हैं. उन्हें देश छोड़कर कही चले जाना चाहिए जहां वे चाहें. वहीं दूसरी ओर बिहार के दूसरे सियासी दलों ने भी ओवैसी के बयान की निंदा की है. जबकि बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि ओवैसी को देश छोड़ देना चाहिए.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी ओवैसी बंधु कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं. ओवैसी बंधुओं के बयान की पूरे देश में आलोचना हो चुकी है लेकिन फिर भी इनकी ओर से कोई ना कोई देश विरोधी बयान दे दिया जाता है.