RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद का FB पेज व इमेल हैक, FIR दर्ज
पटना : हैकर्स ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अधिकृत फेसबुक एकाउंटएवं इमेल आइडी को हैक कर लिया है और उनके फेसबुक पेज पर देश के कई बड़े नेताओं के बारे में आपत्तिजनक सामग्री डाल दी. उनके बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को डीजीपी से इसकी शिकायत की. फेसबुक पर भी शिकायत […]
पटना : हैकर्स ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अधिकृत फेसबुक एकाउंटएवं इमेल आइडी को हैक कर लिया है और उनके फेसबुक पेज पर देश के कई बड़े नेताओं के बारे में आपत्तिजनक सामग्री डाल दी. उनके बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को डीजीपी से इसकी शिकायत की. फेसबुक पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद आपत्तिजनक पोस्ट को हटाया दिया गया. तेजस्वी के बयान पर सचिवालय थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
तेजस्वी यादव का कहना था कि लालू प्रसाद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और देश के बड़े नेता हैं. ऐसे में उनके एकाउंट को हैक कर लेना बड़ी घटना है. उनके फेसबुक पेज के छह लाख 26 हजार फॉलोअर हैं. ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा हो सकता है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.