सीतारमण बिहार से जा सकती हैं राज्यसभा
पटना : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण बिहार से राज्यसभा में जा सकती हैं. फिलहाल वह आंध्र प्रदेश से राज्यसभा की सदस्य हैं. 21 जून को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. भाजपा में उच्च स्तर पर इस संबंध में निर्णय हो चुका है और राज्य के प्रमुख नेताओं को इस बारे में […]
पटना : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण बिहार से राज्यसभा में जा सकती हैं. फिलहाल वह आंध्र प्रदेश से राज्यसभा की सदस्य हैं. 21 जून को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है.
भाजपा में उच्च स्तर पर इस संबंध में निर्णय हो चुका है और राज्य के प्रमुख नेताओं को इस बारे में बता दिया गया है. हालांकि, प्रदेश के पार्टी नेता इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. भाजपा बिहार से अपने बूते एकमात्र सदस्य को राज्यसभा में भेज सकती है.
पहले चर्चा हुई कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा में भेज कर सरकार या संगठन में शामिल किया जायेगा. लेकिन, उन्होंने राज्यसभा के लिए अनिच्छा जतायी. इस पर भी मंथन हुआ कि अगर मोदी बिहार से बाहर जाते हैं, तो फिर उनकी जगह कौन होगा. आंध्र प्रदेश में पार्टी के पास इतनी संख्या नहीं है कि वहां से सीतारमण जीत कर जा सके. सूत्रों के मुताबिक बिहार की भरपाई राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत होनेवालों में एक चेहरा बिहार का देकर किया जा सकता है.