मसौढ़ी व धनरूआ में 610 नामांकन

पंचायत चुनाव : हाथी व ऊंट के साथ नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार मसौढ़ी : मंगलवार को मसौढ़ी व धनरूआ में जिला पर्षद के 15 समेत कई पदों के लिए कुल 610 प्रत्याशी ने परचे भरे. मसौढ़ी में एक प्रत्याशी समर्थकों संग हाथी व ऊंट के साथ नामांकन करने पहुंचे़ जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मसौढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 6:43 AM
पंचायत चुनाव : हाथी व ऊंट के साथ नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार
मसौढ़ी : मंगलवार को मसौढ़ी व धनरूआ में जिला पर्षद के 15 समेत कई पदों के लिए कुल 610 प्रत्याशी ने परचे भरे. मसौढ़ी में एक प्रत्याशी समर्थकों संग हाथी व ऊंट के साथ नामांकन करने पहुंचे़ जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मसौढ़ी व धनरूआ के जिला परिषद के लिए 15 प्रत्‍याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में परचे भरे.
इनमें मसौढ़ी उत्तरी(भाग-19) से राम विनोद सिंह , महेंद्र प्रसाद , मसौढ़ी मध्‍य (भाग-20) से रघुवर पासवान , अवधेश पासवान , मसौढ़ी दक्षिणी (भाग-21) से सोना देवी , सुनीता देवी , आशा देवी , सविता देवी , अनीता देवी , धनरूआ उत्तरी (भाग-22) से राजीव रौशन कुमार , रेणु देवी , उर्मिला देवी , धनरूआ पश्चिमी – दक्षिणी (भाग-23) से रूबी कुमारी और धनरूआ दक्षिणी-पूर्वी (भाग-24) से अंजू देवी और उर्मिला देवी ने नामांकन किया.
इधर, मसौढ़ी में मुखिया के लिए कुल 73,पंचायत समिति के लिए 45,सरपंच के लिए 23,पंच के लिए 43 व ग्राम पंचायत सदस्‍य (वार्ड) के लिए 154 उम्‍मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोंकी.
उधर धनरूआ प्रखंड में मुखिया के लिए 61,पंचायत समिति के लिए 43,सरपंच के लिए 20,ग्राम कचहरी पंच के लिए 35 व ग्राम पंचायत सदस्‍य (वार्ड) के लिए 113 प्रत्‍याशियों ने अपना परचे भरे.
मसौढ़ी प्रखंड , उम्मीदवारों की सूची
नदौल पंचायत – मुखिया रंजू देवी , दिलमोहन कुमार , निशार अहमद , विनोद प्रसाद , पंचायत समिति – रेखा देवी , सरपंच – विजय कुमार
बेर्रा पंचायत – मुखिया , सोनम सिन्हा , सुगिया देवी , कुलवदन देवी ,
पंचायत समिति – मिथिलेश विश्वकर्मा , पिंटू ठाकुर , जयप्रकाश केवट ,
सरपंच – सुनीता कुमारी
रेवां पंचायत – मुखिया ,धीरेंद्र , अनिल कुमार , जुली कुमारी , संजय कुमार , धर्मेंद्र कुमार , बद्री यादव , रामजी कुमार
पंचायत समिति – चिंटू देवी , अलका देवी , फरहान खातून , रिंकू देवी
सरपंच – ज्ञानती देवी , चद्रशेखर प्रसाद ,अशोक कुमार
भैंसवा पंचायत -मुखिया साधू पासवान , देवेंद्र रविदास , श्रवण रजक
सरपंच – सुरेश पासवान , पप्पू कुमार
पंचायत समिति , कांति देवी
तिनेरी पंचायत – मुखिया , रीता देवी , अन्नू कुमारी
पंचायत समिति , बुंदेल पासवान
सरपंच – नीरू देवी
दौलतपुर – मुखिया गयामुनी देवी , कलिन्दी देवी , शकुंतला देवी , दुलरिया देवी , सुनीता देवी , सविता देवी.
पंचायत समिति , राजेश पासवान , शांति देवी
सरपंच , नाजमा खातून
भदौरा – मुखिया , पार्वती देवी , संजय रविदास
पंचायत समिति – अरमेंद्र कुमार
सरपंच – विजय प्रसाद सिंह
बारा- मुखिया , आराधना कुमारी , शर्मिला देवी , सविता देवी , फूलमती देवी , उर प्रमिला देवी , मंजू कुमारी , सोनी कुमारी , पंचायत समिति , शर्मीला देवी , सरपंच , किरण देवी , उमा देवी , सविता देवी , कविता कुमारी
निसियावां – मुखिया , विनोद कुमार , अहमद अंसारी , पप्पू ठाकुर ,
पंचायत समिति , रवींद्र प्रसाद , लक्षीनारायण शिव सिंह , विमलेश कुमार सिंह , गुड्डू पासवान
नुरा – मुखिया , मृत्युंजय कुमार उर्फ़ सेठ , संजय कुमार सिंह , मुंद्रिका केवट , गणेश सिंह , ओम प्रकाश भारती , सुनीता देवी , सुमन सौरभ ,
पंचायत समिति – तेज नारायण सिंह , राम प्यारे दास , शाहीन परवीन , सुनील कुमार, सरपंच – सत्यप्रकाश उर्फ़ गोपाल सिंह , जितेन्द्र कुमार सिंह , गुड़िया देवी , शाहाबाद पंचायत-मुखिया , रवींद्र उर्फ़ वीरेंदर पासवान , विनेश मांझी , छोटन मांझी .
पंचायत समिति – सुनैना देवी , अनंता देवी , इस्मिता कुमारी , नीलम देवी उर्फ़ नीलम वर्मा.
चरमा पंचायत – मुखिया , सुनीता देवी
पंचायत समिति , रेखा देवी
लखनौर बेदौली – मुखिया -गीता देवी , कौशल्या देवी , केकली देवी
सरपंच – राजेश कुमार
पंचायत समिति – पिंकी कुमारी रीना देवी
देवरिया – मुखिया – मनोज कुमार
सरपंच – वेशलाल प्रसाद
पंचायत समिति – बबिता देवी
भगवानगंज पंचायत – मुखिया , रामननहक भगत , भीम बिंद , मनोज सिंह , सुरेश शर्मा , सुरेश ठाकुर
सरपंच , रामाश्रय कुमार
पंचायत समिति- आशा देवी , लालमती देवी ,
खरांट – मुखिया , महासुंदरी देवी , गंगाजली देवी , लक्ष्मी देवी , कौशल्या देवी
सरपंच , लीला देवी
पंचायत समिति -कुमारी बबिता सिन्हा , सीतापति देवी , रामनारायण पासवान , असिया देवी ,
चपौर पंचायत -मुखिया अंजू देवी , सविता देवी , शोभा कुमारी , रानी देवी , गीता देवी , सुनीता देवी
कराय पंचायत , मुखिया पिंकू कुमार , पिंटू सिंह , उदय राम , मंजू देवी , रामावतार सिंह , धीरज कुमार ,
सरपंच, सिपातो देवी , टिंकू कुमार .
पंचायत समिति , सुरेंद्र प्रसाद म शोभा देवी , रीता देवी .
नौबतपुर : पंचायत चुनाव में नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए 401 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये.
इनमें मुखिया पद के लिए 77 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. वहीं, पंचायत समिति के लिए 63, सरपंच के लिए 39, पंच के लिए 71 व वार्ड सदस्य के लिए 151 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सुबह से ही नामांकन करनेवाले लोगों की भीड़ लगी थी. प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ का आलम यह था कि शाम के छह बजे तक नामांकन कार्य चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version