बिना नक्शा बन रहे मकान पर घिरे मंत्री
पटना : विधान परिषद में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी सत्ताधारी दल के सवालों से घिरे रहे. पटना में बिना नक्शा पास कराये बन रहे मकान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने घेरा. जदयू के नीरज कुमार के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने कहा कि भवन उपविधि 2014 के पारित होने के […]
पटना : विधान परिषद में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी सत्ताधारी दल के सवालों से घिरे रहे. पटना में बिना नक्शा पास कराये बन रहे मकान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने घेरा.
जदयू के नीरज कुमार के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री ने कहा कि भवन उपविधि 2014 के पारित होने के फलस्वरूप पटना शहरी क्षेत्र में 20 फुट से कम चौड़ी सड़क पर बहुमंजिली इमारत का निर्माण संबंधी नक्शा पास की स्वीकृति नहीं दी गयी. इस प्रकार कोई बहुमंजिली इमारत का निर्माण फ्रेजर रोड, एसपीवर्मा रोड व एक्जीविशन रोड में नहीं की जा रही है. पटना नगर निगम द्वारा अनाधिकृत निर्माण की जांच हेतु टीम गठित की गयी. साथ ही इसमें निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है.
नगर आयुक्त के न्यायालय में सुनवाई चल रही है. मंत्री के जवाब को नीरज कुमार ने चुनौती देते हुए कहा कि जिस पदाधिकारी ने उनके सवाल का जवाब तैयार किया है वह पूरी तरह से गलत है. सदन चल रहा है. तथ्यों की जांच करा कर मंत्री जी सदन को अवगत कराएं. नीरज कुमार के समर्थन में पूर्व मंत्री व सदस्य पी के शाही ने कहा कि एक्जीविशन रोड में उनके अावास के सामने 20 फीट से कम चौड़ी सड़क पर आठ मंजिला भवन का निर्माण हो रहा है.
इसके अलावा अगल-बगल में भी निर्माण हो रहा है. इसके बावजूद विभाग के अधिकारी भवन निर्माण नहीं होने के संबंध में जवाब तैयार कर दिये है.
इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए. मंत्री के जवाब को चुनौती दिये जाने पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि मामले की जांच करा कर 28 मार्च को सदन में अवगत कराया जाये. इस पर मंत्री ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. अगर दोषी पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई होगी.