ससुराल में मिला बहू का शव, पति सास-ससुर फरार, हत्या की शंका
पटना : शादी के तीन साल बाद विवाहिता संगीता (22) कुमारी की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. सालिमपुर अहरा रोड नंबर तीन में देर रात कमरे से पुलिस ने उसकी लाश बरामद की है.पुलिस के पहुंचने से पहले घरवाले फरार हो गये. वहीं मायके वालों ने दहेज हत्या का अारोप लगाया […]
पटना : शादी के तीन साल बाद विवाहिता संगीता (22) कुमारी की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है. सालिमपुर अहरा रोड नंबर तीन में देर रात कमरे से पुलिस ने उसकी लाश बरामद की है.पुलिस के पहुंचने से पहले घरवाले फरार हो गये. वहीं मायके वालों ने दहेज हत्या का अारोप लगाया है. पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद और नंदोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन लोगों की तलाश की जा रही है.
धनरुआ में रामपुर में रहनेवाले नवल किशोर यादव ने अपनी बेटी संगीता की शादी तीन साल पहले गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा के रहनेवाले देव नारायण राय के पुत्र गणेश से की थी.
नवल किशोर का कहना है कि शादी में उन्होंने दो लाख दिये थे, लेकिन उनसे दो लाख रुपये और मांगे जा रहे थे. इसके लिए संगीता की पिटाई की जाती थी. सोमवार की रात ससुरालवालों ने गला दबा कर हत्या कर दी.