होली के लिए एक दर्जन ”स्पेशल ट्रेनें”
होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने लिया निर्णय पटना : होली के दौरान महानगरों से घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लगभग एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में पटना से आनंद विहार, भुवनेश्वर, हावड़ा व सिकंदराबाद के लिए भी ट्रेनें […]
होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने लिया निर्णय
पटना : होली के दौरान महानगरों से घर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लगभग एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में पटना से आनंद विहार, भुवनेश्वर, हावड़ा व सिकंदराबाद के लिए भी ट्रेनें होंगी.
रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना से आने व जाने वाली सात जोड़ी ट्रेनें चलायी जायेंगी. वहीं, पांच जोड़ी ट्रेनें अन्य रूट पर चलेंगी. गौरतलब है कि रेगुलर ट्रेनों में काफी दिन पहले सीटें फुल हो गयी हैं.
चलायी गयीं ट्रेनें
ट्रेन संख्या 02365 पटना-आनंद विहार : 25, 26 व 27 मार्च को
ट्रेन संख्या 02366 आनंद विहार से पटना : 26, 27 व 28 मार्च को
ट्रेन संख्या 08449 भुवनेश्वर से पटना : 18 एवं 25 मार्च को, वहीं गाड़ी संख्या 08450 पटना से भुवनेश्वर 19 एवं 26 मार्च को
ट्रेन संख्या 08117 टाटा से दरभंगा : 23 मार्च को, 08118 दरभंगा से टाटा : 23 मार्च को
ट्रेन संख्या 04408 दिल्ली से दरभंगा : 18, 22, 25 व 29 मार्च को, वहीं ट्रेन संख्या 04407 दरभंगा से दिल्ली : 19, 23, 26, 30 मार्च को यह ट्रेन 12 बजे
ट्रेन संख्या 04416 दिल्ली से बरौनी : 18, 22, 25 व 29 मार्च को
04415 बरौनी से दिल्ली : 19, 23, 26, 30 मार्च को
ट्रेन संख्या 03073 हावड़ा से पटना : 20 मार्च को, ट्रेन संख्या 03074 पटना से हावड़ा : 21 मार्च को
02793 सिकंदराबाद से पटना : 20 मार्च को, ट्रेन संख्या 02794 पटना से सिकंदराबाद : 25 मार्च को