हर माह की दस तारीख तक जमा करें बकाया बिल
पटना : कंकड़बाग में पेट्रोल पंप का तीन माह से भुगतान नहीं किया गया है. यह स्थिति कमोबेश चारों अंचल की है. कभी भाड़े के उपकरणों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो कभी दैनिक मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किया जाता है. इसका असर सफाई व्यवस्था पर पड़ता है. उक्त बातें मंगलवार को अपर […]
पटना : कंकड़बाग में पेट्रोल पंप का तीन माह से भुगतान नहीं किया गया है. यह स्थिति कमोबेश चारों अंचल की है. कभी भाड़े के उपकरणों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो कभी दैनिक मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किया जाता है. इसका असर सफाई व्यवस्था पर पड़ता है.
उक्त बातें मंगलवार को अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने कहीं. सफाई की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि बकाया राशि का बिल प्रत्येक माह दस तारीख तक निगम मुख्यालय को उपलब्ध करना है, लेकिन दो-तीन माह के बाद दिया जा रहा है. यह अनियमितता बरदाश्त नहीं कीजायेगी.