जेएनयू में क्राइसिस उत्पन्न किया जा रहा है : नीतीश कुमार

नयी दिल्ली : जेएनयू से विवि छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई छात्रों के निष्कासन की सिफारिश के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अकारण पूरे जेएनयू में एक क्राइसिस उत्पन्न किया जा रहा है. मेरी समझ से उन पर जो मुकदमा दायर किया गया है, गिरफ्तारी हुई, वह अनुचित था. कन्हैया ने देशद्रोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 6:56 AM
नयी दिल्ली : जेएनयू से विवि छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई छात्रों के निष्कासन की सिफारिश के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अकारण पूरे जेएनयू में एक क्राइसिस उत्पन्न किया जा रहा है.
मेरी समझ से उन पर जो मुकदमा दायर किया गया है, गिरफ्तारी हुई, वह अनुचित था. कन्हैया ने देशद्रोह की कोई बात नहीं की. कन्हैया के राष्ट्रविरोधी काम के संबंध में पुलिस अब तक कोई सबूत नहीं जुटा सकी है, फिर भी इस तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. वैसे भी जेएनयू में लोग अपने-अपने विचार के हिसाब से काम करते हैं. इस पर ऐसा कौन-सा काम किया है, जो उसे जेल में डाला गया. इस तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों व परंपराओं पर हमला हो रहा है. अपना विचार थोपने की कोशिश हो रही है. जेएनयू का बहुमत आरएसएस की विचारधारा को स्वीकार करने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version