अगलगी में एक दर्जन झोंपड़ियां राख

मोकामा : मोकामा प्रखंड के कसहा दियारा में बुधवार को खाना बनाने के दौरान अगलगी में एक दर्जन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. आग इतनी ज्यादा थी कि कुछ समय में पूरी बस्ती जल कर राख हो गयी़ अगलगी का आलम यह तथा कि लोगों ने अपनी और अपने बच्चों की किसी तरह जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 5:53 AM
मोकामा : मोकामा प्रखंड के कसहा दियारा में बुधवार को खाना बनाने के दौरान अगलगी में एक दर्जन झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. आग इतनी ज्यादा थी कि कुछ समय में पूरी बस्ती जल कर राख हो गयी़ अगलगी का आलम यह तथा कि लोगों ने अपनी और अपने बच्चों की किसी तरह जान बचायी.
मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मरांची थाना के कसहा दियारा में झोंपड़ियों आग लगने से आठ से अधिक परिवार पूरी तरह बेघर हो गये.
अगलगी की सूचना पर मरांची थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह दल- बल के साथ कसहा दियारा पहुंचे और अग्निशमन दस्ते व ग्रामीणों के साथ मिल कर आग पर काबू पाया. अनुमंडल दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाया जायेगा.
जानाकारी के अनुसार कसहा दियारा पंचायत के पुरानी कसहा में मनोज सिंह निषाद के घर खाना बनाते वक्त आग लग गयी. आग बुझाने के लिए पड़ोस के गांव से आया ग्रामीण अनिल बिंद जल कर जख्मी हो गया़ अगलगी पीड़ितों में काशी बिंद, विशुन देव बिंद, सिपाही सिंह निषाद, उमन निषाद, मनोज बिंद, जोगी बिंद, भूल्लू निषाद व इंदल बिंद सहित अन्य शामिल हैं. अगलगी में नुनुवतिया की नवविवाहिता पोती संजू देवी के शादी के कपड़े और जेवर भी जल गये.

Next Article

Exit mobile version