अनाज के लिए पूछे जायेंगे सवाल
पटना के पीएचएच परिवारों का होगा सर्वे पटना : आपको सरकारी अनाज पाने के लिए इस बार पंद्रह सवालों का जवाब देना होगा. प्रिविलेज्ड हाउस होल्ड परिवार यानी पीएचएच परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ उठाने के लिए 20 मार्च से एक विशेष सर्वे में भाग लेना पड़ेगा. इसमें आपको पूरे परिवार के […]
पटना के पीएचएच परिवारों का होगा सर्वे
पटना : आपको सरकारी अनाज पाने के लिए इस बार पंद्रह सवालों का जवाब देना होगा. प्रिविलेज्ड हाउस होल्ड परिवार यानी पीएचएच परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ उठाने के लिए 20 मार्च से एक विशेष सर्वे में भाग लेना पड़ेगा. इसमें आपको पूरे परिवार के साथ विशेष जानकारी देनी होगी. आपके मुहल्ले में आपूर्ति और अनुभाजन शाखा के कर्मचारी जाएंगे और एक पर्फोर्मा भरवाएंगे. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर नए वित्तीय वर्ष से आपके परिवार के हरेक सदस्य को ज्यादा अनाज मिलेगा. पटना के 10 लाख परिवारों को इस सर्वे में शामिल होना है.
हर सदस्य को मिलेगा पांच किलो अनाज
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पटना के 74 प्रतिशत शहरी और 85 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को कवर किया जाना है. इसी के कारण यह सर्वे का काम शुरू हो रहा है. सहायक आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. होली के पहले शहरी क्षेत्र में और होली के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का काम शुरू होगा.
इन सवालों का देना होगा जवाब
राशन कार्ड की जानकारी, परिवार की श्रेणी, जाति वर्ग, कार्डधारी का नाम और पूरा पता, बैंक खाता संख्या, पीडीएस दुकान की जानकारी, राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के नाम, मोटर कार, कृषि उपकरण, जमीन की जानकारी, सरकारी नौकरी, मासिक आय और आयकर से संबंधित जानकारी मांगी जायेगी.