गमछे के फंदा से झूल कर श्रमिक ने दी जान

पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में स्थित आयरन फैक्टरी में कार्य करनेवाले 32 वर्षीय श्रमिक दीप प्रकाश ने मंगलवार की रात को गमछा के फंदा से झूल कर जान दे दी. बताया जाता है कि डिप्रेशन में रहे श्रमिक ने यह कदम उठाया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पालीगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 6:00 AM
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में स्थित आयरन फैक्टरी में कार्य करनेवाले 32 वर्षीय श्रमिक दीप प्रकाश ने मंगलवार की रात को गमछा के फंदा से झूल कर जान दे दी. बताया जाता है कि डिप्रेशन में रहे श्रमिक ने यह कदम उठाया है.
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पालीगंज थाना के फतेहपुर गांव निवासी दीपप्रकाश अविवाहित था. उसके पिता झारखंड पुलिस में हवलदार स्वर्गीय वैद्यनाथ वर्मा थे. पिता की मृत्यु के बाद छोटे भाई को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी,साथ ही पिता की राशि का लाभ मिला था. इसके बाद से श्रमिक दीप प्रकाश डिप्रेशन में रहता था. डिप्रेशन में फैक्टरी से कमरे में आने के बाद पंखा के हुक से गमछा लगा कर वह झूल गया.
बुधवार की सुबह श्रमिकों ने खिड़की से जब देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में तफतीश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version