लालू फेसबुक, इ-मेल हैक मामला : साइबर क्राइम सेल की जांच शुरू हैकर्स तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

कुछ नाम आये हैं सामने चल रहा सत्यापन पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के फेसबुक व इ-मेल आइडी हैक करने के मामले में साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू कर दी है. सेल ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले हैकर्स की तलाश में राजद सुप्रीमो के फेसबुक को खंगाला. इसमें कुछ लोगों के नाम सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 6:08 AM
कुछ नाम आये हैं सामने चल रहा सत्यापन
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के फेसबुक व इ-मेल आइडी हैक करने के मामले में साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू कर दी है. सेल ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले हैकर्स की तलाश में राजद सुप्रीमो के फेसबुक को खंगाला. इसमें कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं, जिनके नाम व पता का सत्यापन किया जा रहा है. लेकिन, पुलिस यह भी मान कर चल रही है कि उनके नाम व पता फर्जी भी हो सकते हैं. हालांकि, पुलिस फिलहाल हैकर्स तक नहीं पहुंच सकी है.
बिहार टूरिज्म की वेबसाइट को भी किया गया था हैक : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के फेसबुक को हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की यह घटना पहली नहीं है. वर्ष 2013 में हैकर्स ने बिहार टूरिज्म की वेबसाइट को हैक कर लिया था. इस पर हैदराबाद में हुए बम विस्फोट जैसी घटना को फिर से दोहराने की चेतावनी देते हुए पोस्ट डाले गये थे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये थे. यह मामला काफी चर्चित हुआ था. पुलिस जांच में यह पायी थी कि उक्त पोस्ट राजसस्थान के जयपुर से हैक कर डाले गये थे. लेकिन, पुलिस हैकर्स तक नहीं पहुंच पायी थी.
राजद कार्यालय में फोन पर दी गयी धमकी : बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व राजद कार्यालय में फोन कर किसी ने धमकी दी थी. इस मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
पुलिस ने फोन नंबरों को ट्रेस किया, तो पता चला था कि धमकी भरे फोन कॉल गुजरात से आये हैं. पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ अपशब्दों के प्रयोग करने के साथ ही जान से मारने की धमकी तक दे दी गयी थी. पुलिस मामले में अनुसंधान के लिए गुजरात भी गयी थी. लेकिन, कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.

Next Article

Exit mobile version