मंत्री ने कहा, नये सिरे से होगा ऑटो स्टैंड का टेंडर
पटना : विधान परिषद की पहली पाली में कदमकुआं स्थित शीतला मंदिर के समीप जाम की समस्या पर सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों ने नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी को घेरा. भाकपा के प्रो संजय कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि राजधानी में नये सिरे से […]
पटना : विधान परिषद की पहली पाली में कदमकुआं स्थित शीतला मंदिर के समीप जाम की समस्या पर सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों ने नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी को घेरा.
भाकपा के प्रो संजय कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि राजधानी में नये सिरे से ऑटो स्टैंड का टेंडर किया जा रहा है. नयी व्यवस्था में शीतला मंदिर के पास ही ऑटो स्टैंड में ही ऑटो खड़ा करने का इंतजाम किया जायेगा. इससे लोगों को ऑटो के लिए दूर नहीं जाना होगा. जदयू के संजय सिंह ने कहा कि जब अतिक्रमण हटाया जाता है, तो भाजपा के नंद किशोर यादव इसके विरोध में धरना पर बैठ जाते हैं.
नगर विकास व आवास मंत्री ने भी कहा कि जब अतिक्रमण हटाया जाता है, तो विपक्ष के ही लोग हल्ला करते हैं. यह नयी बात नहीं है और इस पर कोई अचरज नहीं है. विपक्ष के विरोध के कारण जनहित के काम करना बंद नहीं किये जा सकते. उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों की सुविधा के प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव काम किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि ऑटो स्टैंड के टेंडर में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी.