भिड़े राजद और भाजपा विधायक कहा- मैं दो बार माफी मांगता हूं, आगे नहीं मांगूंगा
पटना : विधान सभा में बुधवार को ब्रम्हपुर के राजद विधायक शंभू यादव और चिरैया के भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता के बीच जम कर तू-तू-मैं-मैं हुई. एनडीए विधायकों ने वेल में आ कर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि विधान सभा की कार्रवाई दो-दो बार स्थगित करनी पड़ी. सदन में परिवहन विभाग के […]
पटना : विधान सभा में बुधवार को ब्रम्हपुर के राजद विधायक शंभू यादव और चिरैया के भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता के बीच जम कर तू-तू-मैं-मैं हुई. एनडीए विधायकों ने वेल में आ कर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि विधान सभा की कार्रवाई दो-दो बार स्थगित करनी पड़ी.
सदन में परिवहन विभाग के बजट प्रस्ताव के दौरान यह घटना घटी. तीसरी बार जब दन कार्यवाही आरंभ हुई तो राजद विधायक ने सदन में माफी मांगी तभी सदन की कार्यवाही आगे बढ़ पायी. जब विधान सभा में राजद व भाजपा विधायक के बीच तू-तू-मैं-मैं हो रही थी, तब मों नवाज आलम बजट के पक्ष में बोल रहे थे. इसके विरोध में एनडीए के विधायक हंगामा करने लगे और ‘नहीं चलेगी गुंडागर्दी-नहीं चलेगी गुंडागर्दी ’ के नारे लगा रहे थे. तब सभापति के रूप में राम नारायण मंडल सदन की कार्रवाही का संचालन कर रहे रहे थे. उनके लाख समझाने के बावजूद जब विधायक शांत नहीं हुए, तो उन्होंने 20 मिनटों के लिए सदन का कार्रवाही स्थगित कर दी. तीसरी बार भी विपक्ष ने राजद विधायक से माफी मांगने का मांग की.
एनडीए विधायकों के हंगामे के बीच सदन का कार्यवाही 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन 3.30 बजे के बाद तभी चला, जब राजद विधायक ने माफी मांगी. ‘मैं एक बार नहीं, दो बार माफी मांग रहा हूं, यदि भाजपा विधायक इसी तरह की गलत टोका-टोकी करते रहें, तो मैं अपनी किसी बात को ले कर माफी नहीं मांगूंगा. मैं सिपाही से सदन तक पहुंचा हूं ’ इस अंदाज में राजद विधायक ने माफी मांगी.