Loading election data...

AIIMS हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मिला बिहार के डॉक्टर का शव

नयी दिल्ली : राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के हॉस्टल मेंगुरुवारकी सुबह संदिग्ध हालात में एक डॉक्टर का शवपायागया है. मृत डॉक्टर कुणाल बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले बताये जा रहे है.उनकेपरिजनों को हादसेकीजानकारीदे दीगयीहै. परिजनों केजल्द हीएम्स पहुंचनेकी उम्मीद है. उधर,दिल्ली पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 2:01 PM

नयी दिल्ली : राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के हॉस्टल मेंगुरुवारकी सुबह संदिग्ध हालात में एक डॉक्टर का शवपायागया है. मृत डॉक्टर कुणाल बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले बताये जा रहे है.उनकेपरिजनों को हादसेकीजानकारीदे दीगयीहै. परिजनों केजल्द हीएम्स पहुंचनेकी उम्मीद है.

उधर,दिल्ली पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में मृत डॉक्टर के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. डॉक्टर कुणाल हॉस्टल के कमरा नंबर-602 में रहते थे. वे मेडिसीन डिपार्टमेंट में तैनात थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने तीन दिनों से कुछ नहीं खाया था और खुद को कमरे में बंद कर लिया था. अंदर से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version