पटना : बिहार विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने पहुंची राबड़ी देवी परिषद के गेट पर प्रवेश के दौरान गिर गई. गेट पर जमा हुई अनावश्यक भिड़ की वजह से यह घटना हुई. हालांकि मां के साथ बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मौजूद थे उन्होंने राबड़ी को संभाला तबतक उन्हें हल्की चोट लग चुकी थी. सदन के गेट पर पैदा हुई अव्यवस्था और धक्का-मुक्की की वजह से राबड़ी सीढ़ियों पर गिर पड़ी. जानकारी के मुताबिक उनके कंधे में हल्की चोट बतायी जा रही है. मां को गिरता देख संभालने में जुटे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने परिषद गेट के सुरक्षाकर्मियों की जमकर क्लास लगायी. तेज प्रताप यादव ने तत्काल इसकी शिकायत सभापति से की.
गौरतलब हो कि सदन चलते वक्त गेट के पास नेताओं के बयान लेने के लिये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरों की काफी भिड़ होती है. सूत्र बताते हैं कि कई बार अन्य सदस्यों के साथ इस प्रकार की घटना हो चुकी है. हालांकि जानकारी मिलते ही परिषद के सभापति ने गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर खूब फटकार लगायी और मीडिया को तुरंत गेट से दूर रखने का आदेश दिया. राबड़ी देवी के गिरने के बाद विधान परिषद गेट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है.