पांच महीने बाद अनंत सिंह लेंगे विधायक पद की शपथ, HC ने दी अनुमति
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जेल में रहते हुए मोकामा से निर्वाचित बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय ने विधायक पद की शपथ लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. चुनाव जीतने के पांच महीने बीत चुके हैं. अनंत सिंह कई मामलों को लेकर जेल में बंद थे और उन्होंने अभी तक […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जेल में रहते हुए मोकामा से निर्वाचित बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय ने विधायक पद की शपथ लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. चुनाव जीतने के पांच महीने बीत चुके हैं. अनंत सिंह कई मामलों को लेकर जेल में बंद थे और उन्होंने अभी तक विधायक पद की शपथ नहीं ली है. अब कोर्ट ने अनंत सिंह को शपथ लेने की अनुमति दे दी है.
हाइकोर्ट ने विधानसभा को यह निर्देश दिया है कि अनंत सिंह के शपथ ग्रहण के लिये व्यवस्था और उसकी तिथि तय की जाये. अनंत सिंह की याचिका पर हाइकोर्ट की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा ने सुनवाई की. न्यायालय ने प्रशासन को दिये अपने निर्देश में कहा है कि अनंत सिंह को सदन में ले आने और ले जाने की व्यवस्था की जाये. इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा है कि अनंत सिंह की सुरक्षा की जिम्मेवारी पटना के एसएसपी मनु महाराज पर होगी.
ज्ञात हो कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जेल में रहते हुए अनंत सिंह ने जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के खिलाफ मोकामा से चुनाव लड़ा था और अनंत सिंह विजयी हुए थे लेकिन जेल में होने की वजह से और कोर्ट का आदेश नहीं होने के कारण वह शपथ नहीं ले पाये थे.