सीएम नीतीश ने की राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. राज्य की सत्ता में प्रमुख सहयोगी राजद प्रमुखकेसाथ सीएम नीतीश के इस मुलाकात को लेकर सियासीचर्चागरम है. दरअसल, आगामी अप्रैल-मई महीने में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरीव केरल मेंहोने विधानसभाचुनाव और 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. राज्य की सत्ता में प्रमुख सहयोगी राजद प्रमुखकेसाथ सीएम नीतीश के इस मुलाकात को लेकर सियासीचर्चागरम है. दरअसल, आगामी अप्रैल-मई महीने में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरीव केरल मेंहोने विधानसभाचुनाव और 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
हालांकि दोनों प्रमुख नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान हुई बातचीत को लेकर सस्पेंस बरकरार है. उधर, सीएम नीतीश व राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद के बीच संपन्न हुई इस मुलाकातकाे सूबेके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव औपचारिक और निजी मुलाकात करार दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागंठबंधन के इन दोनों प्रमुख नेताओं के बीच मुलाकाल के दौरान उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव पर कोई बात नहीं हुई है.