CM नीतीश के लिये सदन में गाया हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने, जानें

पटना : बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव के बीच मीठी तकरार हुई. नंद किशोर यादव ने तारांकित प्रश्नों के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए गाना गाया. हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने चाहे तू माने चाहे ना माने. 1967 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 3:52 PM

पटना : बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव के बीच मीठी तकरार हुई. नंद किशोर यादव ने तारांकित प्रश्नों के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए गाना गाया. हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने चाहे तू माने चाहे ना माने. 1967 में आयी फिल्म फर्ज के इस गाने को जैसे ही नंद किशोर यादव ने गाया सदन में थोड़ी देर के लिये ठहाके लगे. मुख्यमंत्री नेकहाकि जब साढ़े सात साल साथ थे तब पटना सिटी में कितना निर्माण कार्य करायानंदकिशोर जी यह भूल जाते हैं.

जहां तक वहां वकालत खाना के निर्माण की बात है जब नंद किशोर जी का सहयोग होगा बना दिया जायेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए विनोद भरे अंदाज में कहा कि पहले नंद किशोर जी तिलकुट खिलाते थे अब नहीं खिला रहे हैं. उसपर विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपको तो तिलकुट नसीब है आसन को तो खुरचन भी नहीं. उस पर नंद किशोर यादव ने हंसते हुए मुख्यमंत्री को कहा कि मुख्यमंत्री जी को अब तिलकुट और खुरचन कहां पसंद है अब तो उन्हें कुछ और भाने लगा है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खूब मुस्कुराये.

Next Article

Exit mobile version