बिहार विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश
पटना : आज बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन के पटल पर सीएजी भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षककीरिपोर्ट को रखा. सिद्दीकीने बिहार सरकार के 31 मार्च 2015 के समाप्त हुए वर्ष का प्रतिवेदन राजस्व प्रक्षेत्र,सामान्यसामाजिकएवं आर्थिक प्रक्षेत्र और राज्यकेवित्तरिपोर्ट को रखा. सिद्दीकी ने विपक्ष के हंगामे के बीच शून्यकाल में नियंत्रक […]
पटना : आज बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन के पटल पर सीएजी भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षककीरिपोर्ट को रखा. सिद्दीकीने बिहार सरकार के 31 मार्च 2015 के समाप्त हुए वर्ष का प्रतिवेदन राजस्व प्रक्षेत्र,सामान्यसामाजिकएवं आर्थिक प्रक्षेत्र और राज्यकेवित्तरिपोर्ट को रखा. सिद्दीकी ने विपक्ष के हंगामे के बीच शून्यकाल में नियंत्रक महालेखा परीक्षक का 31 मार्च 2015 का सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर प्रतिवेदन को भी सदन पटल पर रखा.
इसके अलावा बिहार सरकार के 31 मार्च 2015 का प्रतिवेदन राजस्व प्रक्षेत्र, सामान्य,सामाजिक एवं आर्थिक प्रक्षेत्र और राज्य का वित की प्रति भी सदन पटल पर रखी. वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के परिणाम बजट प्रतिवेदन, वित्तीय वर्ष 2016-17 के जेंडर बजट , वित्तीय वर्ष 2016-17 के बाल कल्याण योजनाओं के लिए बजट प्रतिवेदन की एक-एक प्रति सदन पटल पर रखी. इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. अब्दुल गफूर ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम का वर्ष 201-11 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा.