14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप ने सदन में की गलती, ऊर्जा विभाग के प्रश्न पर पढ़ दिया स्वास्थ्य विभाग का जवाब

पटना : बिहार विधानसभा में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गयी जब स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सदन में तारांकित प्रश्न काल के दौरान ऊर्जा मंत्री से पूछे गये सवाल के जवाब में स्वास्थ्य विभाग का जवाब पढ़ दिया. थोड़ी देर के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अचंभित रह गये. जब तक बात समझ […]

पटना : बिहार विधानसभा में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गयी जब स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सदन में तारांकित प्रश्न काल के दौरान ऊर्जा मंत्री से पूछे गये सवाल के जवाब में स्वास्थ्य विभाग का जवाब पढ़ दिया. थोड़ी देर के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अचंभित रह गये. जब तक बात समझ में आती तब तक काफी देर हो चुकीथी.स्वास्थ्य मंत्री की इस गलती को विधानसभाके अध्यक्ष विजय चौधरी ने पकड़ लिया और कहा कि मंत्री जी आपने यह क्या कहा.जवाबतो ऊर्जा मंत्री को देना था. आसन के टोके जाने पर स्वास्थ्य मंत्री अपनी जगह पर बैठ गये.

तारांकित प्रश्न के दौरान सदस्य समता देवी ने मोहनपुर प्रखंड के अमकोला गांव में विद्युत सब स्टेशन की मांग की. तब तक अभी कुछ ही देर पहले किसी और प्रश्न का जवाब देकर बैठे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने समता देवी के प्रश्न का जवाब दे दिया. इस पर आसन ने स्वास्थ्य मंत्री को टोका. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि अमर शहीद सतीश चंद्र झा के गांव में अगले वित्तीय वर्ष में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें