मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर, बिहार में बनाइये फिल्म सिटी
पटना : मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. बिहार में भारत का ही नहीं मानव सभ्यता का इतिहास है. पटना के नये म्यूजियम को विश्वस्तरीय म्यूजियम बताते हुए उन्हेांने कहा कि कुछ लोग इसका विरोध किये हैं. हमने कह दिया है कि विरोध करने वालों की आलोचना को भी वहां दर्ज […]
पटना : मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. बिहार में भारत का ही नहीं मानव सभ्यता का इतिहास है. पटना के नये म्यूजियम को विश्वस्तरीय म्यूजियम बताते हुए उन्हेांने कहा कि कुछ लोग इसका विरोध किये हैं. हमने कह दिया है कि विरोध करने वालों की आलोचना को भी वहां दर्ज कर दीजिए, ताकि आने वाली पीढ़ी समझे की इसे बनाने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ा? उन्होंने कहा कि आपका बड़ा नाम हैं. आप बिहार के लिए कुछ ऐसा कर दीजिए कि लोग उसे याद रखे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि थोड़ा वक्त निकालिए. बिहार फिल्म के क्षेत्र में भी आगे बढ़े. यहां के युवा को मौका मिलेगा. पाटलिपुत्र सबसे पुराना शहर है. यहां क्यों नहीं फिल्म बने. इसके लिए आप पहल करें. ठोस प्रस्ताव हो तो बिहार में फिल्म सिटी का निर्माण आपके कुशल निर्देशन में हो. इसे प्रशासनिक तंत्र के भराेसे छोड़ेंगे तो यह संभव नहीं है. आपसे आग्रह है कि फिल्म सीटी के स्वरूप का निर्धारण कीजिए.
इसके पूर्व पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को देखने से पूरा बिहार और भारत नजर आता है. समारोह में सांसद पवन कुमार वर्मा, अभिनेता शेखर सुमन, अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, पुस्तक की लेखिका भारती प्रधान आदि ने शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी पर लिखी पुस्तक का अब तक का सबसे ईमानदार जीवनी बताया.