एसपी वर्मा रोड में अवैध निर्माण की होगी जांच
पटना : विधानसभा में फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड, एक्जीबिशन रोड में अवैध निर्माण की गूंज सुनाई देने के बाद नगर आयुक्त ने पूरे मामले की जांच का फैसला किया है. छह सदस्यीय जांच कमेटी कई बिंदुओं पर जांच करेगी. पूरे क्षेत्र का गहन सर्वे होगा और बन रहे सभी भवनों की सूची तैयार कर […]
पटना : विधानसभा में फ्रेजर रोड, एसपी वर्मा रोड, एक्जीबिशन रोड में अवैध निर्माण की गूंज सुनाई देने के बाद नगर आयुक्त ने पूरे मामले की जांच का फैसला किया है. छह सदस्यीय जांच कमेटी कई बिंदुओं पर जांच करेगी.
पूरे क्षेत्र का गहन सर्वे होगा और बन रहे सभी भवनों की सूची तैयार कर जो भवन अनधिकृत तौर पर बन रहे होंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाऐगी. टीम में एनसीसी के इइ श्रीरमन नारायण, एइ विरेंद्र कु सिंह, जेई भूषण पोद्दार, वीरेंद्र प्र सिंह, कामाख्या नारायण के साथ वार्ड 28 और 37 के सफाई निरीक्षक रखे गये हैं. एक सप्ताह के अंदर यह टीम रिपोर्ट सौपेंगे जिसके बाद नियमानुसार निगरानी वाद शुरू होगा.