टी-20 वर्ल्ड कप : भारत की जीत के लिए पटना के कालीघाट में हवन
पटना : टी-20 वर्ल्ड कप लीग मैच में शनिवार को भारत और पाक के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला होगा.इस मुकाबले को लेकर राजधानी पटना के युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. भारतऔर पाक के बीच मुकाबले में भारत की जीतकेलिए पटना के कई इलाकों में हवन किया जा रहा है.इसीकड़ीमेंपटना […]
पटना : टी-20 वर्ल्ड कप लीग मैच में शनिवार को भारत और पाक के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुकाबला होगा.इस मुकाबले को लेकर राजधानी पटना के युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. भारतऔर पाक के बीच मुकाबले में भारत की जीतकेलिए पटना के कई इलाकों में हवन किया जा रहा है.इसीकड़ीमेंपटना स्थित काली घाट के युवा खेल प्रेमी भारतीय टीम की जीत के लिए हवनकाआयोजन किया.
हवन का आयोजन करने वाले युवा क्रिकेट प्रेमियों केमुताबिक इस मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्चित है.भारतीय टीमकेबेहतरप्रदर्शन एवं जीत को लेकर आज हवनकियागया. आपको बता दें कि भारत-पाक का मुकाबला पहले धर्मशाला में होने वाला था.बादमें सुरक्षा कारणों से इसे कोलकाता शिफ्ट गया है और मुकाबला आज सात बजे शुरू होगा.