काम बंद कराया, हंगामा
एम्स के कर्मियों को होली पर भी वेतन नहीं फुलवारीशरीफ : होली के मौके पर भी वेतन नहीं मिलता देख पटना एम्स के दर्जनों कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया. शनिवार को अपने वेतन सहित कई मांगों को लेकर पटना एम्स के आउटसोर्सिंग दर्जनों कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया, जिससे ओपीडी में काम […]
एम्स के कर्मियों को होली पर भी वेतन नहीं
फुलवारीशरीफ : होली के मौके पर भी वेतन नहीं मिलता देख पटना एम्स के दर्जनों कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया. शनिवार को अपने वेतन सहित कई मांगों को लेकर पटना एम्स के आउटसोर्सिंग दर्जनों कर्मचारियों ने जम कर हंगामा किया, जिससे ओपीडी में काम न हो सका और मरीजों को परेशान होना पड़ा.
एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने कर्मचारियों को समझा-बुझा कर काम पर लौटने का आग्रह किया. दर्जनों कर्मचारियों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनकी बहाली 2012 में संपूर्णा एजेंसी के माध्यम से हुई थी. वर्तमान में आउटसोर्सिंग से करीब दो सौ कर्मचारी एम्स को अपनी सेवा दे रहे हैं, जिसमें ऑफिस अटेंडेंट से लेकर तकनीशियन भी शामिल हैं. हंगामा कर रहे ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों ने बताया की उन्हें समय पर वेतन कभी नहीं मिलता है.
इसके अलावा दो दर्जन कर्मचारियों का वेतन भी रोक दिया गया है. 2012 से एम्स में काम कर रहे ये कर्मचारी जब अपने वेतन की मांग करते हैं या स्थायी करने की बात उठाते है तब उन्हें प्रोसेस में आने की बात कह कर टहला दिया जाता है. एम्स के निदेशक डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है. इसके माध्यम से ही पता चला कि उनके साथ वेतन सहित कई समस्याएं हैं.