फुलवारीशरीफ में छात्र को पीट-पीट कर किया अधमरा

पटना : फुलवारीशरीफ थाने के नया टोला निवासी मो जाहिद का बेटा व सातवीं के छात्र मो फैज आलम (13 साल) को असामाजिक तत्वों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसे मृत समझ कर गौनपुरा के पास छोड़ कर फरार हो गये. यह घटना 17 मार्च की है. घटना के बाद उसे इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 7:25 AM
पटना : फुलवारीशरीफ थाने के नया टोला निवासी मो जाहिद का बेटा व सातवीं के छात्र मो फैज आलम (13 साल) को असामाजिक तत्वों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसे मृत समझ कर गौनपुरा के पास छोड़ कर फरार हो गये. यह घटना 17 मार्च की है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए अनिसाबाद के अमन अस्पताल में भरती कराया गया है. लेकिन, उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ है और वह अभी भी बेहोश है.
फैज के भाई दानिश ने उसके ही स्कूल के छह सहपाठियों अल्तमस, इशेफाक, शाहिद, ताज, राज व मिन्नी पर मारपीट करने की आशंका जाहिर की है और इसके साथ उसने फुलवारीशरीफ पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
दानिश ने बताया कि 17 मार्च को उसका भाई इशोपुर में स्थित स्कूल से पढ़ाई कर लौटा और फिर बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जा रहा है. इसके बाद शाम में जब फोन किया, तो उसने रिसीव नहीं किया और एक अंजान व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि उसका भाई गंभीर हालत में गौनपुरा में पड़ा हुआ है. इसके बाद उसे अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version