फूल तोड़ने पर विवाद, पड़ोसी ने मासूम बच्चे को पटका, गंभीर
बच्चे के पिता और आरोपित में जम कर हुई मारपीट पटना : दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ने को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गयी. पड़ोसी ने फूल तोड़नेवाले बच्चे की पिटाई की और फिर जमीन पर उठा कर पटक दिया. इससे चार वर्षीय विशाल विंद का सिर फट गया. उसे एक निजी नर्सिंग […]
बच्चे के पिता और आरोपित में जम कर हुई मारपीट
पटना : दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ने को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गयी. पड़ोसी ने फूल तोड़नेवाले बच्चे की पिटाई की और फिर जमीन पर उठा कर पटक दिया. इससे चार वर्षीय विशाल विंद का सिर फट गया. उसे एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. वहीं, घायल विशाल के पिता ने भी आरोपित की भी जम कर पिटाई की है. उसका भी सिर फट गया है. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल दीघा थाना क्षेत्र के निराला नगर जमाखारी मुहल्ले में आचार्य भूषण का मकान है. शुक्रवार की शाम उनके पड़ाेस में रहनेवाला चार वर्षीय बच्चा विशाल विंद उसके दरवाजे पर खेल रहा था. इस दौरान उसने दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ा. फूल तोड़ते हुए घरवालों ने देखा, तो विशाल को मारा.
इस पर विशाल गुस्सा कर और फूल तोड़ने लगा. इस पर आक्रोश में आकर भूषण ने उसकी पिटाई कर दी और उठा कर पटक दिया. इस बीच वह सड़क पर गिरा और बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट अायी है. इस दौरान विशाल के पिता भी मौके पर पहुंच गये. वह बच्चे को घायल हालत में देख कर बौखला गया और भूषण से मारपीट करने लगा. इस दौरान भूषण का भी सिर फट गया. विशाल को अटलांटा अस्पताल के आइसीयू में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, भूषण का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज किया मामला
इस मामले में दोनों तरफ से दीघा थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने बच्चे व आरोपित दोनों के सिर में गंभीर चोट होने के कारण जानलेवा हमला के आरोप में 307 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस कस्टडी में दोनों का इलाज चल रहा है. हालत में सुधार होने के बाद पुलिस विशाल के पिता व भूषण को गिरफ्तार करेगी.