कल किया जायेगा नये बिजली टैरिफ का एलान

पटना : विद्युत विनियामक आयोग सोमवार के अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए बिजली टैरिफ का एलान करेगा. बिजली वितरण कंपनियों ने शहरी उपभोक्ताओं के लिए 30 पैसा प्रति यूनिट और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को दिया है. अंतिम निर्णय आयोग को ही करना है. बिहार उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 7:30 AM
पटना : विद्युत विनियामक आयोग सोमवार के अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए बिजली टैरिफ का एलान करेगा. बिजली वितरण कंपनियों ने शहरी उपभोक्ताओं के लिए 30 पैसा प्रति यूनिट और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को दिया है.
अंतिम निर्णय आयोग को ही करना है. बिहार उदय योजना में शामिल हो गया है इसलिए टैरिफ की घोषणा पर सभी की नजर है. चर्चा है कि 7 से 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो सकती है. एक चर्चा यह भी है कि मीटर रेंट व फिक्सड चार्ज में उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है. यानी उपभोक्ताओं को खपत के अनुसार बिल देना होगा. इधर बिजलीकर्मियों ने शनिवार को होली मिलन समारोह हुआ. इसमें पदाधिकारी और कर्मचारी दोनों शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version